गोण्डा। सेंट जेवियर्स स्कूल मालवीय नगर के प्रांगण में अभिभावकों के लिए आज ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को उनके पाल्य के किशोरावस्था जैसे झंझावात काल में उनके सम्मुख आ रही समस्याओं तथा उसके निराकरण से संबंधित जानकारी मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ गिरजेश श्रीवास्तव द्वारा दी गई तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जीन आनन्द ने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय मे छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हए हर क्षेत्र के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में नृत्य, संगीत, गायन, खेल आदि जैसे पाठ्येतर गतिविधियों में बच्चों को निपुण किया जाता है। ताकि भविष्य में आगे चल कर सभी छात्र एव छात्राओं को अपनी पसंद और गुण के हिसाब से अपना करियर चुन सके।
विद्यालय की इंचार्ज श्रीमती सोनिया जेम्स द्धारा स्कूल से संबंधित अनेक नीतियों से भी उन्हें अवगत कराया गया। विद्यालय काउंसलर श्रीमती प्रेक्षा तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal