परिवार परामर्श केन्द्र में 09 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजीः-

गोण्डा। आज पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने परामर्शदाताओं के सहयोग से बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया तथा 09 जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया।

परिवार परामर्श केन्द्र में राजमंगल मौर्या, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, श्रीमती साक्षी अरोरा, यशोदानन्दन त्रिपाठी, उ0नि0 उर्मिला अवस्थी, म0का0 रोशन आरा, म0का0 ज्योती राजभर, म0का0सुनीता यादव, म0का0 सीमा कुशवाहा आदि मौजूद रही।