भक्तों ने निकाली आशाराम बापू की प्रभात फेरी

गोंडा में आशाराम बापू के भक्तों ने रविवार को प्रातः प्रभात फेरी निकाली। जबकि आशाराम बापू पिछले 10 वर्षों से जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। हालांकि उनका मुकदमा अभी भी हाई कोर्ट में लंबित है। हाई कोर्ट का फैसला अभी तक नहीं आया है। उसके बावजूद भक्तों की श्रद्धा कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रभात फेरी मालवीय नगर स्थित रवि गुप्ता के निवास से गुड्डू मल चौराहा होते हुए महाराजगंज पुलिस चौकी से मुड़कर भरत मिलाप चौराहा से पीपल चौराहा होते हुए वापस गुड्डू मल चौराहा से दुखहरण नाथ मंदिर से नगर कोतवाली चलकर गुरुनानक चौक से डॉक्टर विष्ट की गली होते हुए झूलेलाल धर्मशाला तक निकाली गई। प्रभात फेरी में भक्तगण हरि नाम का कीर्तन करते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी में साधक गण आसाराम बापू की पुस्तिका ऋषि प्रसाद के साथ-साथ लावे का प्रसाद राहगीरों में वितरित कर रहे थे। प्रभात फेरी के झूलेलाल धर्मशाला में पहुंचने के बाद महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। अंत में सभी साधकों को प्रसाद वितरित किया गया। प्रभात फेरी में दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया।

प्रभात फेरी में मुख्य रूप से योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद्र लधवानी, कोषाध्यक्ष संतोष नेभानी, दीपक मराठा, विपुल गुप्ता, विजय शंकर तिवारी, प्रशांत नामदेव, अमर अग्रवाल, गोलू साहू, राजेश साहू, अजय यादव, जेपी गुप्ता, दत्ता जी, रामेश्वर पांडे, शंभू शरण शुक्ला, मीना गुप्ता, शर्मिष्ठा दत्ता, वीनू गुप्ता, बबीता गर्ग, माया साहू, मिथिलेश पांडे, गुड़िया, उषा साधवानी, सुमित्रा लधवानी, रीता कसौधन, अर्चना गर्ग, शारदा धनकानी, सुमन गुप्ता, मोनू नामदेव, बीना गुप्ता, सुमन गुप्ता, माया चौधरी, सीमा मिश्रा, साधना मिश्रा, वसुंधरा पाठक, आरती कसौधन, पूरण मिश्रा, प्रतिमा, पार्वती, राधिका, शिवि, प्रिंसी, शकुंतला, माधुरी साहू, चित्रा रानी आदि मौजूद रहे।