कर्नलगंज गोंडा। न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद भी खेत में लगी फ़सल को जोतकर भूमि को कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली के साथ उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। प्रकरण कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कर्नलगंज ग्रामीण से जुडा है। यहां की निवासी गायत्री देवी व हरि प्रसाद मौर्य ने कोतवाली के साथ उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि सरयू बालिका इंटर कालेज मार्ग पर उसकी खाते की भूमि है। जिसको लेकर पूर्व में विवाद उतपन्न हुआ था। उसने दीवानी न्यायालय का शरण लिया, दिसंबर 2021 में न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया, जो आज भी प्रभावी है।
पीड़ित ने बताया कि स्थगन आदेश के बावजूद भी रविवार को लाठी, डंडा सहित अन्य औजार से लैस होकर भारी संख्या में लोग ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और खेत में लगी हरी भरी फ़सल को जोतकर कब्जा करने लगे। पीड़ित ने अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। कोतवाल कर्नलगंज को जाँच करके शांति पूर्ण समाधान कराने का निर्देश दिया गया है।