डिजिटल पेमेंट के लिए ग्रामीणों को करें प्रोत्साहित- प्राचार्य

बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के वाणिज्य विभाग की ओर से मंगलवार को क्षमता निर्माण एवं कौशल वृद्धि अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में वक्ताओं ने डिजिटल पेमेंट विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
व्याख्यान का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने डिजिटल पेमेंट की प्रक्रिया के लाभ-हानि व भविष्य में इस पर पड़ने वाले दूरगामी प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वह ग्रामीणों को भी डिजिटल पेमेंट हेतु प्रोत्साहित करें।

मुख्य वक्ता विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस डॉ अभिषेक सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डिजिटल पेमेंट में बरती जाने वाली सावधानियों पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। विभागाध्यक्ष डॉ एस के त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ के पी मिश्र ने किया।

इस अवसर पर डॉ पी एन पाठक, डॉ के के सिंह व डॉ पंकज श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे।