नगर क्षेत्र में हटवाए गए होल्डिंग व पोस्टर
बलरामपुर। जिले में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन द्वारा आचार संहिता के अनुपालन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है सभी राजनीतिक दलों के होल्डिंग बैनर व पोस्टर तेजी से उतरवाए जा रहे है। बलरामपुर सदर तुलसीपुर उतरौला क्षेत्र में रविवार की शाम से ही बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है नगर पालिका नगर पंचायत के कर्मचारी व पुलिस बल की टीम द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग को हटाने के साथ ही लोगों से आचार संहिता पालन करने को कहा जा रहा है ।जिलाधिकारी द्वारा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को नगर निकाय चुनाव के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी दाता महेंद्र कुमार ने कहा आचार संहिता के अनुपालन कराते हुए नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराया जाएगा।