रालोद नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य विशेष नाथ मिश्र गुड्डू मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा ने अयोध्या के गौरवशाली इतिहास में अपना नाम दर्ज किया

अयोध्या सोहावल 11 अप्रैल 2023 के वरिष्ठ रालोद नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य विश्वेष नाथ मिश्रा सुडडू मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा ने फैजाबाद अयोध्या के गौरवशाली इतिहास में अपना नाम दर्ज तीन बार यूपीएससी को पास करके दिल्ली के असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर बने। ज्ञात हो कि अंकित मिश्रा का यूपीएससी में प्रथम सिलेक्शन 2019 बैच में भारतीय पोस्टल सर्विस में हुआ था तदुपरांत पुनः 2020 में इनका चयन भारतीय राजस्व सेवा आयकर में हो गया था। तत्पश्चात 2021 में भी इनका चयन संघ लोक सेवा आयोग में हो गया था। अंततः उन्होंने आई आर एस आईटी को चुना और अपना प्रशिक्षण राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी नागपुर से 5 अप्रैल को पूर्ण किया ।जिस के दीक्षांत समारोह में सीबीडीटी के चेयरमैन द्वारा इन्हें प्रशिक्षण उपरांत डिग्री प्रदान की गई और भारत सरकार द्वारा इनकी पोस्टिंग असिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर के पद पर नई दिल्ली कर दी गई जहां उन्होंने योगदान भी कर लिया है इनके इस चयन पर पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है ज्ञात हो कि अंकित मिश्र के बाबा स्वर्गीय श्री अवधेश कुमार मिश्र आरडी इंटर कॉलेज सोहावल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर चुके हैं इनकी प्रारंभिक पढ़ाई श्री रमणक माध्यमिक विद्यालय पंडितपुर से 8वीं तक तत्पश्चात एआईटी इंटर कॉलेज जगनपुर से इंटर उसके बाद एचबीटीआई कानपुर से उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की है। इंटरमीडिएट में भी इन्होंने उत्तर प्रदेश में 21 वां स्थान हासिल किया था।पूर्णतया ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े अंकित मिश्रा का परिवार पूरे सोहावल क्षेत्र ही नहीं जनपद के अति गौरवशाली और कुलीन परिवारों में से एक है आज भी संयुक्त परिवार में रहते हुए इनका पूरा जीवन ग्रामीण व्यवस्थाओं में ही बीता है क्षेत्र के कुलीन ब्राह्मण परिवार में जन्मे अंकित मिश्रा आज इस पद पर पहुंचने पर अपने परिवार के लोगों को अपने गुरुजनों को और समाज के सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और उनका मानना है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी इतनी अधिक प्रतिभाएं हैं कि अगर उनको ठीक से रास्ता दिखाया जाए तो वह भी अपने देश प्रदेश और समाज का नाम रोशन कर सकते हैं यूपीएससी में लगातार तीन बार सिलेक्ट होने वाले अंकित मिश्रा पूरे क्षेत्र के ऐसे अकेले व्यक्ति हैं।
अंकित मिश्र की इस उपलब्धि पर उनके परिवार के अलावा पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू हम लोगों के गुरु तीन कलश तिवारी के मंदिर के महंत आदरणीय गिरीश पति त्रिपाठी जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करूणाकर पांडे वरिष्ठ भाजपा नेता डिप्पुल पांडे जी राष्ट्रीय लोक दल के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल जी रालोद नेता राजेश तिवारी जी रालोद जिला अध्यक्ष बलराम यादव जी रालोद के युवा नेता रामशंकर वर्मा जी पूर्व बीडीसी अवधेश तिवारी संतोष तिवारी गुड्डू जितेंद्र तिवारी माही सच्चिदानंद तिवारी ओम प्रकाश मिश्रा पूर्व प्रधान चंद्रभान सिंह जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख पूर्व प्रमुख सोहावल फिरदोस खान ।फिरोज खान गब्बर वरिष्ठ सपा नेता ।आनंद सेन यादव पूर्व मंत्री श्री निर्मल खत्री जी पूर्व सांसद श्री अतुल कुमार सिंह प्रबंधक और वरिष्ठ भट्ठा व्यवसाई श्री सहदेव उपाध्याय प्रबंधक देवा पब्लिक स्कूल वरिष्ठ समाजसेवी महेश पांडे जी पूर्व प्रधान आसाराम पांडे जी पूर्व प्रधान सोनू पांडे जी पूर्व प्रधान अजय पांडे पूर्व प्रधान कपिल देव पांडे जी बीकापुर के हमारे वरिष्ठ नेता बृज भूषण पांडे जी राहुल शर्मा सन्यासी जी बार एसोसिएशन फैजाबाद के चेयरमैन बड़े भाई कालिका प्रसाद मिश्रा जी बार के पूर्व चेयरमैन पंडित पारसनाथ पांडे जी पूर्व प्रधान मोहम्मद हककानी खान पूर्व वीडीसी राजवंश पासी कांग्रेस नेता राजकमल मिश्रा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उग्रसेन मिश्रा प्रधान सोखावां देवनाथ चौरसिया पूर्व बीडीसी भूपेंद्र पांडे पंडितपुर पूर्व प्रधान राजेश तिवारी जी प्रधान अमरीश पांडे जी छोटे भाई और वर्तमान प्रधान बब्बू त्रिपाठी जी छोटे भाई प्रधान कप्तान तिवारी जी हमारे चाचा आदरणीय अखिलेश मिश्रा जी प्रधान शिवाकांत तिवारी जी विश्व ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राधिका प्रसाद पांडे जी चाणक्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रिय दिनेश कांत पांडे जी शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा जी हमारे गांव मोइया के बीडीसी अशोक सिंह जी खिरौनी के पूर्व प्रधान सतनाम सिंह जी भाई धन्ना सिं…