महिला सीट होने से जनसेवक ने कहा नहीं लड़ूगां चुनाव

देवरिया। देवरिया क्षेत्र में लगभग 25 वर्षो से व्यापारी समाज , लघु व्यापारी समाज,फुटपाथ-पटरी के दुकानदारो एवं पिछड़ा वर्ग,वैश्य समाज, जायसवाल समाज आदि के सभी भाईयो-बहनो के हित के लिए उनके समस्याओ के समाधान के लिए, उनको हर प्रकार के मदद एवं सहयोग के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे जनसेवक मंटू बाबू जायसवाल
ने कहा कि समुचित उत्थान एवं विकास के लिए,देवरिया नगर के सुव्यवस्थित विकास के लिए मै इस बार 2023 मे नगर पालिका परिषद देवरिया के अध्यक्ष पद का भावी निर्दल उम्मीदवार था लेकिन नगर पालिका परिषद देवरिया का अध्यक्ष पद इस बार – भी (महिला) हेतू आरक्षित हो गया है। जिसके कारण मै नगर पालिका परिषद देवरिया के अध्यक्ष पद हेतू वर्तमान के चुनाव लड़ने मे असमर्थ हूँ। मै यह चुनाव नही लड़ूगाँ। लेकिन सभी को पूर्ण विश्वास दिलाते हुये कहा कि आप सभी के सेवा एवं सहयोग हेतू पूर्व की तरह सदैव तत्पर रहूगाँ- और जनहित मे हमारा संघर्ष सदैव जारी रहेगा।