लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक समेत आरोपी को मय असलहा धर दबोचने मे सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के निर्देश पर दरोगा अनीस यादव के साथ फोर्स नगर के घुइसरनाथ रोड पर वाहनो की चेकिंग का अभियान चला रही थी। इस बीच एक बाइक सवार पुलिस को देख तेज गति से भागने लगा। शंका होने पर पुलिस ने दौडाकर उसे पकडा तो उसके पास से तलाशी लेने पर तमंचा व कारतूस बरामद देख आवाक रह गयी। आरोपी बाइक के कागजात भी नही दिखला सका। बाइक पर अंकित नंबर भी पुलिस की जांच पडताल मे फर्जी निकला। आरोपी ने नंबर प्लेट बदलकर धोखाधडी व जालसाजी से पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने पकडे गये आरोपी लालगंज के बलीपुर कटरा निवासी शीतला प्रसाद वर्मा के पुत्र रोहित वर्मा के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। एक तमंचा तथा एक कारतूस की बरामदगी को लेकर पुलिस ने मुकदमे मे आर्म्स एक्ट भी लगाया है।
दोपहर बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। सूचना मिलने पर सीओ रामसूरत सोनकर ने पुलिस टीम मे शामिल उप निरीक्षक अनीस कुमार यादव तथा आरक्षी रामप्रताप चौधरी व आरक्षी धर्मेन्द्र यादव की सराहना की। सीओ ने बताया कि अपराध नियंत्रण में इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम के लिए एसपी से ईनाम की भी संस्तुति की जाएगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal