लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट तथा गालीगलौज व धमकी के साथ तोडफोड का केस दर्ज किया है। लालगंज के कौशिल्यापुर चकवा निवासी लाल बहादुर पुत्र स्व. सुंदरलाल वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बीस मार्च को सुबह गांव का आरोपी शिवमोहन दरवाजे पर पहुंचा और गाली देने लगा। मना करने पर आरोपी ने उसे मारापीटा तथा उसका पिलर तोडकर नष्ट कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चला गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी शिवमोहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।