लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के टेलीफोन एक्सचेंज के समीप हुई श्रीमदभागवत कथा को लेकर मंगलवार को हुए भण्डारे में श्रद्धालुओं का समागम दिखा। वहीं भण्डारे के पूर्व कथास्थली पर हरि संकीर्तन कार्यक्रम में भी श्रद्धालुओं को मगन देखा गया। देर शाम तक श्रद्धालु भण्डारे मे भगवान माधव बिहारी का प्रसाद ग्रहण करते दिखे। भण्डारे का संयोजन समाजसेवी बाबूलाल मौर्य एवं लीलावती ने किया। भण्डारे मे प्रसाद वितरण मे पारसनाथ मौर्य, चंद्रभान मौर्य, सोनू मौर्य व उत्कर्ष मौर्य को सह संयोजन करते देखा गया।
इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, नरेन्द्र नारायण तिवारी, मुन्ना शुक्ला, सभासद सोनू शुक्ला, ज्ञानप्रकाश शुक्ला, संजीव तिवारी, नवीन शुक्ला, झुन्ना तिवारी, पप्पू जायसवाल, ज्ञानचंद्र मोदनवाल, जय कौशल, संतोष मिश्र, सुधाकर शुक्ल, अंजनी अमोघ, अभिषेक पाण्डेय, संजय सिंह, विकास पाण्डेय आदि रहे।