उरई-जालौन। ब्लॉक कोंच क्षेत्र के आने वाले ग्राम पंचायत पिरौना में सफाईकर्मी नदारत रहते हैं जिससे गांव में जगह जगह नालियां कचड़े से पटी हुई है वही दूसरी तरफ ग्रामीणों को कीचड़ युक्त गन्दे पानी मे घुसकर जाना पड़ रहा है गांव में साफ सफाई तो दूर रही गांव में एक भी सफाईकर्मी साफ सफाई करने नही आता जिससे तरह तरह की बीमारियां जन्म ले रही है मुहल्ला वमनपुरा निवासी मुठीराम मास्टर ने बताया कि कई वर्ष बीत गए लेकिन आज तक कोई साफ सफाई करने नही आता वही बताया कि यहां पर डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भी स्थापित फिर भी यहां पर साफ सफाई नही कराई जाती नाला कीचड़ से पटा हुआ है पानी निकासी न होने से कीड़े मकोड़े जन्म ले रहे हैं और बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है दूसरी तरफ रमपुरा मुहल्ले में जाने वाली सड़क पर भी कीचड़ जमा हुआ है माताएं बहिने व बूढे बुजुर्गों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है प्रमोद, राम कृपाल ने बताया कि 1076 पर कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई समाधान नही किया गया। गांव में साफ सफाई न होने से जगह जगह गन्दगी फैल रही है। इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत ने बताया कि पिरौना गांव में तीन सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal