अयोध्या। बोर्ड परीक्षा शुरू होते ही जनपद में विगत दिनों से केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा तमाम खामियां पकड़ी गई। विगत दिनों में जहां बोर्ड की कॉपियों को मोटरसाइकिल से बिना किसी सुरक्षाकर्मी की देखा गया, सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले की जांच करा कर कार्रवाई की बात कही गई। वहीं पर आज परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक द्वारा एंड्राइड फोन प्रयोग करने की शिकायत मिलने पर दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक को उनके पद से हटाने का कार्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा आदेश जारी कर किया गया।
बताते चलें मामला मां गुरु देवी माध्यमिक इंटर कॉलेज उमापुर का है जहां पर केंद्र व्यवस्थापक के रूप में विश्वनाथ त्रिपाठी को एंड्राइड फोन परीक्षा के दौरान प्रयोग में लाने की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा उनको उनके दायित्व से हटाते हुए सह केंद्र व्यवस्थापक के रूप में नियुक्त किया गया। दूसरा मामला आरएसवाईएस आईबीबीबीबीपी रुदौली का है जहां पर केंद्र व्यवस्थापक अमिता यादव द्वारा भी परीक्षा के दौरान एंड्राइड फोन प्रयोग में लाते हुए देखा गया शिकायत के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय द्वारा अमिता यादव को लिखित आदेश निर्गत कर केंद्र व्यवस्थापक के दायित्व से हटाते हुए सह केंद्र व्यवस्थापक का दायित्व सौंपा गया।