रोजा इफ्तार में मांगी गई अमन चैन की दुआ

कोंच(जालौन): माहे रमजानुल मुबारक के 17वें रमजान के दिन समाजसेवी मोहम्मद वसी मम्मा सिद्दीकी के जानिब से नगर के मुहल्ला आजाद नगर में रोजा इफ्तार का एहतमाम किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। इफ्तार के बाद हाफिज मुजीबुर्रहमान ने नमाज मगरिब अदा कराई। नमाज के बाद रोजेदारों ने अपने गुनाहों की तौबा के साथ मुल्क में अमन चैन कायम रहने व खुशहाली की दुआ मांगी। हाफिज मुजीबुर्रहमान ने कहा कि जितना सबाब रोजा रखने का है उतना ही सबाब रोजेदार को रोजा इफ्तार कराने का है। उन्होंने कहा मुकद्दस माहे रमजान की बहुत फजीलतें हैं इसलिए हमें चाहिए कि नमाज, रोजे तराबीह के साथ साथ जकात, सदकए फित्र अदा करें और तमाम बुरे कामों से दूर रहकर गुनाहों से बचें।

इस मौके पर मो कवि सिद्दीकी, मो नसीम, मो गनी, मो वसीम सिद्दीकी, कदीम गोलू, शहीम राजा, शादाब आशू, मुहाफिज, यामीन, मुस्तफा, जाकिर खान, शाहिद खान, शादाब खान सद्दू, मतीन अहमद, शहीम अहमद, इमरान सिद्दीकी, अम्मू ठेकेदार, इनायत, इमरान, मुजीब, मेंहराज, कल्लू, मिस्टर, शमीम, जाहिद सिद्दीकी, शकील मकरानी, तौसीफ मेम्बर, इमरान खलीफा, अनवार, आलम खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।