कुठौंद जालौन। कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली है हदरुख चौकी का चार्ज संभालते ही हदरुख चौकी इंचार्ज प्रवीण कृष्ण मिश्रा ने पत्रकार वार्ता मैं कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हमारी पहली प्राथमिकता अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना तथा हदरुख चौकी क्षेत्र में शांति कायम करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी प्रवीण कृष्ण मिश्रा अपनी तेजतर्रार छबि के लिए जाने जाते हैं उन्होंने उन्होंने चार्ज संभालते ही अपराधियों को खुला संदेश दे दिया और कहा कि अपराधी कितनी भी पहुंच वाला क्यों ना हो बख्शा नहीं जाएगा उसका स्थान सिर्फ सलाखों के पीछे होगा चौकी इंचार्ज प्रवीण कृष्ण मिश्रा ने क्षेत्र के सभी प्रधानों को बुलाकर वार्ता कर कहा कि गांव के छोटे-छोटे मसले गांव में ही सुलह करवा दें और कहा अगर कोई अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें चौकी इंचार्ज ने सभी प्रधानों को अपना मोबाइल नंबर देकर कहा आप लोग शांति व्यवस्था बनाए रखने में हमको अपना सहयोग प्रदान करें, मौके पर उपस्थित प्रधान नरेंद्र कुमार तिवारी केथवा, वीरपाल दोहरे बस्तेपुर, डॉ महेश कुमार बिचोली, प्रधान प्रतिनिधि गंभीर सिंह दोन, अवधेश कुमार वर्मा हदरुख, पत्रकारों सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
