-श्रावस्ती मांगे विश्वविद्यालय:राहुल-
दैनिक बदलता स्वरूप
श्रावस्ती
मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना श्रावस्ती में कराने के लिए नव युवकों,कर्मचारियों, विद्यार्थियों वा श्री ग्यारह मुखी हनुमान मन्दिर निर्माण कार्य समिति जोखवा बाजार के कार्यकर्तागण,श्री बाल गणेश पूजा समिति के कार्यकर्तागण,स्थानीय निवासी व क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से श्रावस्ती में विश्वविद्यालय बनने की माग की। और सिरसिया ब्लॉक के क्षेत्र के जोखवा बाज़ार में लोगो से मिलकर अभियान चलाया और बताया कि श्रावस्ती जिला शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत ही पिछड़ा जिला है ऐसे में विश्वविद्यालय की स्थापना यहां न कराकर दूसरे जिले में कराई जा रही है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय शुक्ला व दीपू तिवारी ने कहा कि इंटर मीडियट,के बाद छात्राओ को आगे की पढ़ाई के लिए राजकीय डिग्री कॉलेज तक नही है आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं शिक्षा से वंचित रह जाती है,इसलिए मां पाटेश्वरी के नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना श्रावस्ती जिले में ही कराई जाए।
इस मौके पर विजय शुक्ला स.जि.पं.,सन्तोष राणा,छात्र शशिकांत कसौंधन,खेमराज कसौंधन ,अनिल गुप्ता,संजय प्रकाश,महेश कसौंधन,सुधीर कसौंधन,गौरव कसौंधन,भीम सिंह,रमाकांत तिवारी,टीकाराम कसौंधन,शिवमंगल कसौंधन,राम किशुन कसौंधन,सरवन कसौंधन,संदीप कुमार,मोनू कसौंधन,सद्दाम हुसैन,मो शरीफ,जय प्रकाश कसौंधन,धर्मेंद्र शर्मा,सोनू मिश्रा,आदि मौजूद रहे।