गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा आज बिहार प्रान्त से 01 माह से गुमशुदा महिला को आटो रिक्शा में बिठाकर यात्रा हेतु आवश्यक प्रबन्ध कर परिजनों के साथ उनके घर के लिए रवाना किया गया। दिनांक 05.04.23 को पीआरवी संख्या 860 द्वारा कोतवाली देहात क्षेत्र रोहतावा सालपुर के अंतर्गत एक मानसिक रूप से बीमार महिला उम्र करीब 65 वर्ष और समय करीब 11:00 बजे रात वन स्टॉप सेंटर पर संरक्षित किया गया अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के प्रवेक्षण में उक्त महिला के सम्बन्ध में खोजबीन करने पर पता चला कि उक्त महिला बिहार प्रान्त के जिला गया के थाना महाकार गांव नादरा की रहने वाली हैं ।
वहाँ के थाना प्रभारी से संपर्क कर गांव के प्रधान के माध्यम से उनके परिवार को सूचना दी गई उक्त सूचना पर उनके परिजन आज दिनांक 11.04.23 को वन स्टॉप सेंटर पर उपस्थित हुए जिन्हें पीड़िता द्वारा पहचाना किया गया और बताया गया कि मेरा बेटा व दामाद हैं उनसे आधार कार्ड प्राप्त कर नियमानुसार उन्हें सकुशल सुपुर्द किया गया अपनी मां को पाकर पुत्र व दामाद के चेहरे पर मुस्कान के साथ गोण्डा पुलिस को दिल से धन्यवाद दिये और बताये की मेरी मां 1 माह से गायब थी परंतु उनका कहीं भी पता नहीं चल पाया था।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal