प्राथमिक विद्यालय धर्मेई में वार्षिकोत्सव समपन्न

मुजेहना-गोण्डा। प्राथमिक विद्यालय धर्मेई में वार्षिकोत्सव पर पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती हेमलता त्रिपाठी खण्ड शिक्षा अधिकारी मुजेहना गोण्डा एवं ग्राम प्रधान श्री कमरुद्दीन जी द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन करके किया गया। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय की सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार का वितरण किया गया। सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय की कक्षाओं का अवलोकन किया गया।

कार्यक्रम में तोताराम पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, बृजेन्द्र कुमार सिंह पूर्व मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ, जे पी यादव एआर पी परसपुर, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, रिजवान अंसारी, महबूब अहमद, नूरुल हसन, शिवाकांत वर्मा, कमलेश्वर प्रसाद तिवारी, मसूद अहमद, उमेश कौशल, श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती मंजू वर्मा, तौफीक अहमद अंसारी, जुग्गी लाल वर्मा, जनकराम वर्मा, अमित कुमार सिंह, राम किकर सिंह, लखेश्वरी प्रसाद, शिवचन्द्र वर्मा, सतीश चन्द्र, तौसीफ अहमद, पंकज कुमार, राजेश प्रजापति, प्रेम कुमार खरवार एवं विद्यालय के सभी स्टाफ सहित अनेकों शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन शरद सिंह द्वारा किया गया।