बलरामपुर। बुधवार को महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर के रसायन शास्त्र विभाग में परास्नातक छात्रों के अभिभावकों के साथ शिक्षकों की मीटिंग का आयोजन किया गया।
रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ. आर के सिंह ने अभिभावकों का स्वागत किया और उनसे विभाग मे हो रहे शिक्षा शिक्षण के विकास के लिए के लिए सुझाव भी मांगे।
अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रतिभाओं, क्षमताओं, कमजोरियों के साथ साथ विभाग के शिक्षकों के साथ उनके संबंध के बारे में चर्चा की। अभिभावकों ने छात्रों के कैरियर चुनाव को लेकर शिक्षकों से मार्गदर्शन मांगे। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर के सिंह ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि हम शिक्षक छात्र-छात्राओं की भलाई के लिए हमेशा उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने अभिभावकों के सुझाव को गंभीरता से लेते हुए कहा कि विभाग की शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए हम आपके सुझावों को कार्यान्वित करेंगे।इस अवसर पर विभाग के अन्य शिक्षक प्रोफेसर एम अंसारी डॉ बसन्त कुमार, डॉ जितेंद्र भट्ट, डॉ ऋषिरंजन पाण्डेप, सुश्री साक्षी शर्मा, डॉ अमित कुमार वर्मा, श्रीमती गौरी पुरी , श्री प्रियांशु मिश्रा, श्री आशुतोष सिंह के साथ छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।
