लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज रेलवे पॉली क्लीनिक/ऐशबाग की अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 दीक्षा चौधरी के नेतृत्व में कोविड संक्रमण से बचाव के संबंध में जन जागरूकता संगोष्ठी तथा स्वास्थ्य जॉच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग डा0 संजय तिवारी द्वारा 50 रेल कर्मियों एवं उनके परिवारजनों की स्वास्थ्य जॉच की गयी।
इस दौरान उन्होने ने उपस्थित रेलकर्मियों को कोविड संक्रमण के बचाव व प्रोटोकाल का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिये प्रोत्साहित करने व टीकाकरण हेतु परार्मश प्रदान किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal