चोरी की योजना बनाते 04 अन्तर्जनपदीय शातिर गिरफ्तार

लाखों का माल बरामद, कई चोरियों में शामिल रहे शातिर

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना धानेपुर पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते समय अंतर्जनपदीय 4 शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से लाखों का सोने चांदी के जेवरात एवं चोरी की घटना में में शामिल औजार भी बरामद किया गया है। शुभकरन तिवारी पुत्र स्व0 बुधराम, रामपति पुत्र शिवप्रसाद, पल्टूराम पुत्र भगौती व नन्दलाल पुत्र ननकऊ निवासीगण दुबिहा मौजा डेबरीकला थाना धानेपुर द्वारा संयुक्त थाना धानेपुर को सूचना दिया गया कि 11.05.2024 की रात्रि में 02 घरों में अज्ञात चोरो द्वारा पीछे के दरवाजे से मकान में घुसकर कीमती समान चोरी कर लिए है तथा मनीष कुमार पुत्र जशकरन निवासी सेवकपुरवा मौजा ख्वोजाजोत थाना धानेपुर जनपद गोण्डा द्वारा सूचना दिया गया कि 07.06.2024 को उनके घर में अज्ञात चोरी द्वारा घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी आदि चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा एसओजी व सर्विलांस टीम सहित कई टीमों का गठन किया गया। जिसके क्रम में दिनांक 02/03.07.2024 को थाना धानेपुर पुलिस व एसओजी की सयुक्त टीम द्वारा रात्रि गस्त व देखाभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर समया माता मन्दिर खेवण्डा के पास से चोरी की योजना बनाते 04 अंतर्जनपदीय शातिर चोरो रोशन लाल, ननगोड़े उर्फ ननकऊ, बब्बू व शिवबहादुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई चांदी के 17 जोड़ी पायल, 18 जोड़ी बिछुआ 04 अंगूठी, 2 सिक्का एवं सोने का 02 गले का हार, 01 जोड़ी झुमका, 01 लाकेट बड़ा मंगलसूत्र, 01 झाला, व चोरी किये गये 55,590 रूपये नगद तथा चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण 01 लोहे का राड, 01 लोहे का सब्बल, 01 प्लास, 01 टार्च, 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अवैध चाकू बरामद किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो के द्वारा दिनांक 06.06.2024 को थाना को0नगर के करियापुरवा रोड जानकीनगर में एक घर में घुसकर कीमती जेवरात चोरी किये थे तथा दिनांक 18/19.06.2024 की मध्य रात्रि कंचनापुर को0कर्नैलगंज में घर में घुस कर जेवरात व नकदी की चोरी की थी । इसी प्रकार इन लोगो द्वारा जनपद बहराईच में भी कई चोरियां की गयी थी। इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर आस पास के जनपदों में दिन में रैकी कर घरों में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। तथा इनके विरुद्ध चोरी आदि भिन्न भिन्न धाराओं में आस पास के जनपदों में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।