अध्यक्ष पद के लिए एक व सभासद के लिए बिके अड़तालिस पर्चे

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत के चुनाव में दूसरे दिन बुधवार को अध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र खरीदा। वहीं सभासद पद पर अड़तालिस संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा। तहसील परिसर मे कडी सुरक्षा के बीच नामांकन पत्रो की बिक्री का सिलसिला गहमागहमी मे दिखा। एसडीएम उदयभान सिंह तथा सीओ रामसूरत सोनकर ने प्रशासनिक प्रबन्धों का जायजा लिया। अध्यक्ष पद पर वार्ड नंबर तीन की निवासिनी साबित अली की पत्नी शमां बानो ने पर्चा खरीदा। वही विभिन्न वार्डो से भी संभावित उम्मीदवारों अनुराग पाण्डेय, कमला देवी, सूफिया अंसारी, तौफीक, रमेशचंद्र कौशल, अर्जुन कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, शिवकुमार शर्मा ने भी सभासदी के लिए पर्चे खरीदे। नामंाकन पत्रो की बिक्री को लेकर तहसील परिसर मे दूसरे दिन भी समर्थको का भी जमावड़ा दिखा। पुलिस ने गेट पर ही पर्चा खरीदने के लिए पहुंचे संभावित प्रत्याशियों की तलाशी लेकर उन्हें एक एक कर भेजा।