लालगंज, प्रतापगढ़। सगरा सुंदरपुर स्थित नर्वदेश्वर धाम मंदिर परिसर में बुधवार को नवदुर्गा पूजा समिति एवं श्रीराम लीला कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में हाल ही में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की सफलता पर श्रद्धालुओं के सहयोग का आभार जताया गया। वहीं बैठक मे कोषाध्यक्ष संजय मोदनवाल व आय व्यय निरीक्षक राजू जायसवाल ने हनुमान जन्मोत्सव मे खर्च का आम सभा में ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इसका सदस्यों ने सर्वसम्मत से अनुमोदन भी किया। बैठक की अध्यक्षता सर्वेश कुमार जायसवाल व संचालन प्रदीप सिंह ने किया। इस मौके पर राजकिशोर शुक्ल, रवि जायसवाल, रत्नाकर त्रिपाठी, रामसूरत त्रिपाठी, संजय शुक्ल, कृपाशंकर जायसवाल, श्यामजी जायसवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जाकिर अली, प्रहलाद मोदनवाल, सुजीत सोनी, नंदलाल मोदनवाल, विवेक जायसवाल, सुनील जायसवाल, आदर्श गुप्ता, सुरेन्द्र विश्वकर्मा आदि रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal