होली पर्व प्रेम का प्रतीक-सीओ विनय कुमार सिंह

गोण्डा। कौड़िया थाना परिसर में मंगलवार को होली त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज विनय कुमार सिंह ने की। जिसमें उपस्थित लोगों से आगामी होली त्यौहार पर होने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए थानाध्यक्ष, बीट उपनिरीक्षक एवं आरक्षीयो को होलिका दहन वाले स्थल का निरीक्षण करते हुए समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी ने सभी से क्षेत्र में किसी भी समस्या होने पर उसकी सूचना तुरन्त देने के लिए प्रेरित किया।
सीओ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली त्यौहार सभी को प्रेम का संदेश देता है। लोगों को द्वेष बैर व भेदभाव भूलकर आपस में गले मिलकर प्रेम भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील की। इसी प्रकार थानाध्यक्ष कौडिया विद्यासागर पांडेय ने भी उपस्थित लोगों को होली त्यौहार पर अनेक टिप्स दिया। इसमें चौकी प्रभारी आर्यनगर दिलीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी दुबहा बाजार बृजेश कुमार पटेल, उपनिरीक्षक सत्येंद्र यादव, गजानन पाठक, संतोष शर्मा, राकेश कुमार सिंह, रजनीकांत सिंह, अयोध्या प्रजापति, युवा नेता विक्की सिंह,प्रधान कृष्ण कुमार मिश्रा, राजेश सिंह, विक्की सिंह, सांवली प्रसाद तिवारी, अनमोल पांडे, पुजारी चतुर्वेदी,प्रमेश तिवारी, राजित राम शुक्ला, डॉ चन्द्र शेखर पांडेय, युवा नेता भगत शर्मा,मुनीजर दूबे,प्रिंस केडिया, लल्ला पासवान, फूलचंद, प्रमोद शुक्ला, राजेश सिंह गिरीशचंद्र त्रिपाठी, दीपक,संध्या, सहित सभी महिला व पुरुष आरक्षी उपस्थित रहे।