लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के रायपुर तियांई गांव में बुधवार को टीबी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य टीम द्वारा रोग से बचाव की जागरूकता देते हुए ग्रामीणों को टीबी रोग के प्रारंभिक लक्षणों की भी जानकारियां दी गयी। शिविर में एसटीएस संदीप कुमार त्रिपाठी व बृजेश बहादुर सिंह द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी से पीडित मरीजों को पांच सौ रूपये की सहायता राशि योजना से भी अवगत कराया।
वहीं लोगों को इस रोग के लक्षण मिलने पर प्रारंभिक जांच के लिए उपकरणों की उपलब्धता के विषय में भी विस्तार से बताया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के अलावा आशा संगिनी, आंगनबाड़ी व परिषदीय स्कूल के शिक्षकों की भी उपस्थिति देखी गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal