इंटरलाकिग का आया सामान, पहुचा दिया गया दूसरे ग्राम

माधौगढ़-जालौन। ब्लाक कुठौद के ग्राम अजीतापुर मे इंटरलाक सड़क निर्माण के लिए आया हुआ सामान दूसरे गाँव मे भेज दिया गया! जिससे ग्रामवासी निराश है व सरकार को कोस रहे हैं! ग्रामवासियो द्वारा निरंतर ग्राम के वीडीसी सदस्यो से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है! वीडीसी सदस्यों ने बताया कि ग्राम मे विकास हेतु इन इंटरलाक की मांग हम लोगों ने ब्लाक प्रमुख रामू दुबे से की थी! कार्ययोजना पास तो हुई पर कार्य ठेकेदारो द्वारा कराया जाने लगा है! जिससे अभी तक कार्य प्रारंभ नही हो सका है! प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अजीतापुर मे चार इंटरलाक पास हुई है! हनीफ़ के दरबाजे से कब्रिस्तान तक, जामा मस्जिद से अब्दुल के दरबाजे तक, दमादन मोहल्ला मे महमूद की दुकान से सुरेश के मकान तक व गफ़्फ़ार की दुकान से लतीफ़ भाटिया की दुकान तक! इसमे हनीफ़ के दरबाजे वाली इंटरलाक पर माल डाला गया काम शुरू हुआ परंतु एक महीने से काम बन्द है! दमादन मोहल्ला के वासी जिन्हे वारिश मे निकलना मुश्किल हो जाता है! जब वहां सामान पहुचा तो मोहल्लेवासी बड़े खुशी हुये! सरकार व ब्लाक प्रमुख कुठौद की लोग तारीफ़ कर रहे थे। परंतु उतरा हुआ सामान वापस ठेकेदार ने भरकर दूसरी जगह भेज दिया।

इससे लोग काफ़ी निराश हो गये! ग्रामवासियो की मांग है कि शीघ्र सभी काम पूरे कराये जाये ताकि जनता का विश्वास कायम रहे। और वारिश मे परेशानी का सामना न करना पड़े! अभी तो आलम यह है कि ग्रामवासी निराश व खफ़ा है वह वीडीसी सदस्यों से कह रहे हैं। वीडीसी सिर झुकाये कह रहे हैं कि ब्लाक प्रमुख व ठेकेदार नही सुन रहे हैं। सुनने न सुनने के इस दौर मे जनता निराश व परेशान है! मीडिया के माध्यम से लोगों की जनप्रतिनिधियो व ठेकेदारो व वीडीसी सदस्यों से मांग है कि शीघ्र काम पूर्ण कराये जाये।