माधौगढ़ जालौन माधौगढ में घड़ी पाउडर डीलर गिरजा शंकर गुप्ता एवं एक दर्जन घड़ी पाउडर के कार्यकर्ता ने नगर के दुकानदारों को फूल माला पहनाकर किया गया सम्मानित और न्यू घड़ी साबुन डिटर्जेंन लगभग देश में समस्त घरों में इस्तेमाल किया जाता है इससे कपड़ों की मजबूती एवं साफ-सफाई अच्छे कपड़े साफ होते हैं जिससे कपड़ों में कोई नुकसान नहीं होता मार्केट में न्यू घड़ी डिटर्जेंन पाउडर आ गया हैं इस समय हर घर में यूज हो रहा है जो कि कपड़ों को जल्दी से जल्दी कमजोर नहीं करता है और कपड़ों को साफ सही ढंग से करता है घड़ी डीलर ने अपील की है कि घड़ी साबुन पाउडर को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें नगर मैं समस्त दुकानदारों को फूल माला एवं लड्डू खिलाकर नगर में जुलूस निकाला गया इस अवसर पर समस्त परिवार घड़ी विष्णु त्रिपाठी सर्वेश कुमार मिश्रा अजय तिवारी गिरजा शंकर गुप्ता आर एस घड़ी परिवार एवं समस्त दुकानदार मौजूद रहे
