उरई(जालौन)।एसओजी, सर्विलांस टीम एवं थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में वांछित शातिर अभियुक्त चन्द्र प्रकाश उर्फ बेलू उर्फ भोलाशंकर पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम पाखरपुरवा थाना अयाना हाल मुहल्ला नारायण पुरा कस्बा व कोतवाली औरैय्या जनपद औरैय्या को मुठभेड के दौरान घायल तथा अवैध असलाहा व जिन्दा कारतूस तथा 29790 रुपए बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।जिसे जेल भेज दिया गया।उसका दूसरा साथी मौका पाकर भाग गया।
उपरोक्त संबंध में बताया गया है कि एसपी के निर्देशानुसार आईटीआई के पास कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी मुखबिर द्वारा सटीक सूचना मिली कि जनपद औरैय्या का शातिर बदमाश चोरी की बाइक लेकर निकल रहा।जिसकी तलाश में एसओजी,सर्विलांस की टीमों को बुला कर चारों ओर घेरा बंदी की गई।तभी बाइक से दो बदमाश आते दिखाई दिये।जिन्हें पुलिस की टीमों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया।जिसपर बदमाशों ने पुलिस की टीमों पर फायरिंग शुरू कर दी गई।जिसपर पुलिस पार्टी ने भी जबाबी फायरिंग की गई।जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लग गई।उसका दूसरा साथी मौका पाकर भाग गया।घायल बदमाश को पुलिस टीमों द्वारा गिरफ्तार कर तलाशी ली गई जिसके पास से नकदी, चोरी की बाइक स्प्लेंडर,315बोर तमंचा व दो कारतूस जिन्दा व एक कारतूस खोखा बरामद कर संगीन धाराओं में जेल भेज दिया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal