बदलता स्वरूप गोंडा। संरक्षा शिविर गोण्डा में एआईजीसी द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे दो ट्रेन मैनेजर अशोक कुमार सिंह एवं राकेश कुमार रावत के सेवानिवृत्ति होने पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एरिया मैनेजर गोंडा गिरीश कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षा गोष्टी से की गई जिसमे गार्ड काउंसलर डी के बर्नवाल एवं जीबीआई शैलेश सिंह द्वारा संरक्षा पर चर्चा की गई। जिसमें विशेष रूप से कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना एवं शेटिंग पर चर्चा की गई। एरिया मैनेजर व स्टेशन अधीक्षक गोंडा आर एस मीना द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे ट्रेन मैनेजर को रेल सेवा के लिए धन्यवाद एवं आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई। आज के सेवानिवृति कार्यक्रम में एआईजीसी गोंडा शाखा के सचिव राणा प्रताप, सहायक सचिव सच्चिदानद, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, मीडिया प्रभारी सन्नी गोंड, जीबीआई शैलेश सिंह, गार्ड काउंसलर डी के बरनवाल, सत्येन्द्र त्रिपाठी, रामरतन पासवान, विपिन झा, बीरेंद्र कुमार, वीरेन्द्र कुमार आर, अभिषेक राणा, अभिषेक तिवारी, हरेंद्र किशोर, सुशील कुमार, मेराज आलम, मुकेश कुमार, बाल्मिकी, दीपू कुमार, शानू यादव, महेश कुमार, अरूण खटैत, ए एल मौर्य, अमनदीप, आर पी यादव, प्रदीप सिंह एवं पूर्व सेवानिवृत्त ट्रेन मैनेजर उपस्थित रहे।
