गेहूॅ क्राप कटिंग के लिए मछियाही पहुॅचे डीएम

बहराइच 13 अप्रैल। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम मछियाही के किसान दयाराम पुत्र लालता के गाटा संख्या 01 पर पहुंचकर गेहूॅ की क्राप कटिंग करायी। कृषक दयाराम के खेत में 22.135 कुण्टल प्रति हेक्टेयर गेहूॅ की ऊपज प्राप्त हुई। जबकि पिछले वर्ष जनपद की औसत उपज 33 कुंतल प्रति हेक्टेयर थी। ग्राम मछियाही पहुंचने पर प्रधान श्रीमती कबूतरा देवी ने जिलाधिकारी का स्वागत किया।

क्राप कटिंग के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने जिला सांख्यिकीय अधिकारी नरेन्द्र कुमार गुप्ता को निर्देश दिया कि जनपद के सभी बीमित कृषकों को नियमानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों से फसल बीमा कराकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने का आहवान किया। उन्होंने कृषकों को यह भी सुझाव दिया कि अपनी गेहॅ की उपज को नजदीकी क्रय केन्द्र पर बिक्री कर अपनी उपज का वाजिब मूल्य प्राप्त करें और शासन द्वारा संचालित न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठायें।
जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री गुप्ता ने जिलाधिकारी को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद में खरीफ 2022 में कुल 40157 कृषकों को 20 करोड़ 16 लाख रू. क्षतिपूर्ति के रूप में प्राप्त हुए। जबकि बीमा योजना के अन्तर्गत कृषकों द्वारा दिया गया प्रीमियम मात्र 04 करोड़ 36 लाख है। जबकि गत वर्ष रबी मौसम में जनपद के 12126 कृषकों को 13 करोड़ 42 लाख रू. क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान किये जा चुके है।

वर्तमान मौसम में क्राप कटिंग का शत-प्रतिशत कार्य भारत सरकार द्वारा विकसित किये गये सी.सी.ई. एग्री एैप के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सी.सी.ई. एग्री एैप डाउनलोड करके 262 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया है। क्राप कटिंग के पश्चात राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डाटा लोड करते ही सम्बन्धित डाटा एैप के माध्यम से सीधे राजस्व परिषद को पहुॅच जाता है। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सी.सी.ई. एग्री एैप के माध्यम से जनपद में शत-प्रतिशत हो रहे क्राप कटिंग कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लोगों में क्राप कटिंग के प्रति विश्वसनीयता बढ़ेगी तथा इस कार्य में पारदर्शिता भी आयेगी।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, प्रभारी तहसीलदार सदर मनीष कुमार, बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स के प्रतिनिधि मुकेश कुमार, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्रीय लेखपाल दिलीप यादव, स्नेहलता, दिलीप मिश्रा, महेन्द्र कुमार मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।