बलरामपुर। भगवतीगंज सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी निर्विरोध सभापति चुने गए वहीं सेतुबंध त्रिपाठी को उपसभापति चुना गया। बृजेन्द्र तिवारी ने पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारी समितियों को सुदृढ़ करने का जिम्मा उठाया है आने वाले समय में सहकारी समितियों को मजबूत करने का कार्य करने के साथ जनपद में किसानों के हित में कार्य किया जायेगा।
उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविन्द सोनकर, एडवोकेट सत्यदेव तिवारी, आकाश पांडे, संदीप उपाध्याय, अभिनव मिश्रा, राकेश गुप्ता, रवि मिश्रा, अनूप मिश्रा डब्बू, शुभम मिश्रा ने मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर बधाई दी। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम व उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों शुभचिंतकों ने निर्विरोध निर्वाचित सभापति बृजेन्द्र तिवारी व उपसभापति सेतुबंध त्रिपाठी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal