जिलाधिकारी ने संविलियन विद्यालय सिसवा एवं आगंनवाड़ी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, छात्र-छात्राओं को वितरण किया टॉफी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत संविलियन विद्यालय सिसवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में 04 अध्यापक एवं 02 शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की साफ सफाई, शौचालय की क्रियाशीलता की स्थिति, एवं बाल मैत्री शौचालय के प्रयोग के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होने विद्यालय के स्मार्ट क्लास के संचालन एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की स्थिति भी जानकारी ली। जिस पर ज्ञात हुआ कि कक्षा 01 में 13, कक्षा 02 में 27, कक्षा 03 में 56, कक्षा 04 में 48, कक्षा 05 में 52, कक्षा 06 में 70 व कक्षा 08 में 43 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाये गये। साथ ही विद्यालय में आज सबसे जल्दी आने वाले छात्र अंकित कक्षा-06, मीना कक्षा-07, प्रतीश कक्षा-03 को जिलाधिकारी ने स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा सभी छात्र-छात्राओं को समय से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अध्यापकों को रुचिपूर्ण शिक्षण कार्य के लिए निर्देशित भी किया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को टॉफी आदि का वितरण किया। उन्होने विद्यालय में चल रहे नामांकन प्रक्रिया की भी जानकारी ली, जिस पर ज्ञात हुआ कि अबतक कुल 16 नये नामांकन किये जा चुके है। उन्होने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने एवं गत वर्ष से नामांकन अधिक रखने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल चलो अभियान एवं हाउस होल्ड सर्वे के माध्यम से नामांकन बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि विद्यालय मे मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन मुहैया कराया जाए।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण कर जायजा लिया तथा केन्द्र में 3-6 वर्ष के बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र पर सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को मुहैया कराकर नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ा जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह सहित विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।