अवैध खनन के विरूद्ध की गई कार्रवाई

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को प्राप्त शिकायत के निर्देश के तहत गुरूवार को रात्रि में राजस्व एवं पुलिस संयुक्त टीम द्वारा ग्राम टण्डवा महंथ तहसील इकौना जनपद श्रावस्ती स्थित तपशीपुरवा बड़ी नहर के किनारे थाना इकौना में एक जे०सी०बी० एवं ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लदी हुई अवैध रूप से मिट्टी खनन करते हुए पकड़ा गया। इस दौरान जे०सी०बी० व ट्रैक्टर-ट्राली के चालक से गाड़ी के कागजात मांगने पर नही दिखाया जा सका और न ही मिट्टी खनन के सम्बन्ध में कोई लाइसेंस दिखाया जा सका।
उपरोक्त ट्रैक्टर मय ट्राली व जे०सी०बी० पर कोई भी रजिस्ट्रेशन नम्बर भी अंकित नही पाया गया। एक अद्द जे०सी०बी० व तीन अद्द ट्रैक्टर मय ट्राली मिट्टी लदी हुई को थाना इकौना में ले जाकर प्रभारी निरीक्षक थाना इकौना को सुपुर्द किया गया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक थाना इकौना द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।