अत्याधुनिक मानसिक स्वास्थ्य केंद्र कि स्थापना से शहर को नई पहचान मिलेगी: डॉ. अंकिता

ई आरके जायसवाल
बदलता स्वरूप देहरादून। शहर के रेसकोर्स में बीते रविवार को थ्राइविंग माइंड्स अत्याधुनिक मानसिक स्वास्थ्य केंद्र का भव्य शुभारंभ हुआ। कंसल्टेंट साइकेट्रिस्ट और बिहेवियरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अंकिता प्रियदर्शिनी एवं डॉ. देवांशु अरोड़ा इस केंद्र का संचालन करेंगे। वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ एवं पीजीआईएमएस रोहतक के पूर्व एचओडी डॉ. बलदेव राज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि केंद्र खुलने से मानसिक रोगियों को ज्यादा सुविधाएं मिलेगी। डॉ. अंकिता क्लीनिक हेड एवं डॉ. देवांशु अरोड़ा प्रशासनिक कार्य देखेंगे।
मिथिला विख्यात शिक्षक श्री प्रबोध मिश्रा की पौत्री एवं एशिया विख्यात आंख चिकित्सक (रिफ्रेक्टिव सर्जरी) डॉ विनोद अरोड़ा की बहू डॉ अंकिता प्रियदर्शनी ने हमारे सहयोगी व समाजसेवी ईं आरके जायसवाल से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र में मनोचिकित्सा, थैरेपी, डिप्रेशन, चिंता, घबराहट, बाइपोलर डिसऑर्डर, ड्रग अडिक्शन, सिज़ोफ्रेनिया, ओसीडी, व्यक्तित्व विकार, और बचपन, किशोरावस्था एवं वृद्धावस्था (डिमेंशिया) की मानसिक समस्याएं जैसे रोगों कि काउंसलिंग और नशामुक्ति का उपचार होगा। सभी आयु वर्गों वयस्कों, किशोरों और बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान भी होगा। यह अत्याधुनिक मानसिक स्वास्थ्य केंद कि स्थापना से लोगों को बेहद लाभ होगा और शहर को एक विश्व स्तरीय पहचान मिलेगी। थ्राइविंग माइंड्स का माहौल शांत और सुखद है, जो उपचार और स्वास्थ्य की पुर्ण प्राप्ति के लिए अनुकूल है, और साथ ही सहानुभूति और समझ के साथ गुणवत्ता देखभाल सुनिश्चित करता है। यह समग्र दृष्टिकोण देखभाल कर्ताओं को अनुभवी और समर्पित मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की टीम के मार्गदर्शन में सबसे उपयुक्त उपचार की मद्देनजर अनुमति देता है। हमारा मिशन व्यक्तियों को सशक्त बनाना और पुनर्वास करना, उनकी उत्पादकता और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना, समग्र और निरंतर देखभाल के मद्देनजर है। साथ ही हमारा दृष्टिकोण थ्राइविंग माइंड्स का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण देखभाल और मूल्यवान प्रशिक्षण के माध्यम से जीवन को बदलकर भारत में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं का सबसे बड़ा व्यापक केंद्र बनना है और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए हमारे व्यापक और नवाचारी दृष्टिकोण के माध्यम से जीवन को बदलना है।