अम्बेडकर जयंती पर हुए विविध आयोजन, प्रतिमा का अनावरण

लालगंज, प्रतापगढ़। संविधान के मर्मज्ञ डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर यहां विविध आयोजन हुए। नगर की बाजार में डा. अंबेडकर की जयंती पर सामाजिक चेतना यात्रा निकाली गयी। इस दौरान लोग हाथों मे तिरंगा लिए बाबा साहब के चित्र पर पुष्पार्जन करते दिखे। कार्यक्रम में अवधेश यादव, रमेश कोरी, मुन्नीलाल सरोज, मुकेश सरोज, बृजेश गौतम, अनीस, सोनू व दीपू आदि रहे। वहीं बेलहा में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज ने डा. अम्बेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण किया। यहां परिचर्चा में डा. अम्बेडकर के द्वारा संविधान निर्माण मे दिये गये योगदान तथा समतापरक समाज के निर्माण मे भी उनकी भूमिका को सराहा गया। कार्यक्रम में छोटेलाल सरोज, प्रीतेन्द्र ओझा, रामप्यारे सरोज, केके सरोज, शीतला गौतम, दुखछोर गौतम, अरविन्द गौतम आदि रहे। कार्यक्रम का संयोजन अर्जुन गौतम ने किया।

लालगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी कैम्प कार्यालय पर एकत्रित होकर डा. अम्बेडकर जयंती पर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को नमन किया। यहां केडी मिश्र, माताफेर पाल, रिंकू धुरिया, शिवकुमार शर्मा, पप्पू तिवारी, मुरलीधर तिवारी, बृजेश द्विवेदी, शास्त्री सौरभ, धीरेन्द्र पाण्डेय आदि रहे।