अवैध तमंचे के साथ 01 गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोण्डा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
आज थाना को0 नगर के उ0नि0 अमरनाथ फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण में शांति व्यवस्था हेतु निकले थे कि सूचना प्राप्त हुई कि गायत्रीपुरम चौराहे से लखनऊ रोड की तरफ एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर आ रहा है। सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुॅचकर उक्त अभियुक्त को रोककर चेक किया गया तो उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त प्रांजल मिश्रा पुत्र श्रीकान्त मिश्रा नि0 पूरे शिवा बख्तावर को0 नगर जनपद गोण्डा के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।