संभावित बाढ़ की दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी ने विभागवार तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में संभावित बाढ़ को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संभावित बाढ़ को लेकर सभी तहसील, गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई व बाढ़ खंड, लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, बेसिक शिक्षा, पशु विभाग ने अपनी पूर्व तैयारियों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपनी तैयारियों को मजबूत कर विषम से विषम परिस्थितियों में बाढ़ आपदा से जनसमुदाय की रक्षा के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये। विशेषकर बाढ़ खंड को मोहम्मदपुर कलां के अधूरे बांध क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को मधवापुर घाट के दोनों तरफ सड़क के बचाव के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
उन्होने पुलिस विभाग को कानून व्यवस्था व फ्लड पीएसी की व्यवस्था हेतु कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को राहत सामग्री का टेंडर कर पर्याप्त मात्रा में स्टाक सुनिश्चित करने, जिला पंचायत राज अधिकारी को गांवों में साफ सफाई व नावों के संचालन की व्यवस्था को दुरुस्त करने, स्वास्थ्य विभाग को बाढ़ चौकियों पर स्वास्थ्य कैंप लगाने के निर्देश दिए गये हैं व बाढ़ के लिए चिकित्सक व पैरामेडिकल की बाढ़ पेट्रोलिंग टीम बनाने हेतु निर्देशित किया गया है। आम जन के साथ पशुओं के लिए भी स्वास्थ्य व चारे की व्यवस्था करने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग को बाढ़ के दौरान छात्रों की पढ़ाई के लिए आनलाइन कक्षाओं के संचालन व अन्य जरूरी व्यवस्था करने के आदेश दिए गये हैं।
जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ के लिए हम सब की तैयारियां मजबूत रहनी चाहिए सभी विभागाध्यक्ष एक बार अपने विभागों की तैयारियों की जमीनी स्थिति परख लें। बाढ़ के समय किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि सभी विभागों की पूर्व तैयारियां लगभग पूर्ण हैं जनपद बाढ़ के लिए अति संवेदनशील है इसलिए सभी विभागों की तैयारियों गहन समीक्षा की जा रही है ताकि बाढ़ के समय आमजन को सभी संभव सहायता दिलाई जा सके।
बैठक का संचालन आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-6 विनोद कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के पी मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल, अधिशासी अधिकारी डा0 अनीता शुक्ला, अधिशासी अभियंता विद्युत अश्वनी चतुर्वेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।