कर्नलगंज गोंडा। मंगलवार को कर्नलगंज के तहसील भवन में अधिवक्ता संघ की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के महामंत्री बाबादीन मिश्र ने व संचालन सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुये अरविंद शुक्ल ने कहा कि बीते वर्ष 9 मार्च को संघ के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ था। जिससे संघ के चुनाव की घोषणा किया जाना नितांत आवश्यक है।
अध्यक्षता कर रहे संघ के महामंत्री ने कहा की आपदा राहत फार्म व तहसील में विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ताओं का ही नाम मतदाता सूची में रखा जायेगा। उन्होंने खुले मंच से आगामी 10 मार्च को सूची का प्रकाशन कराने व 31 मार्च को चुनाव कराये जाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि संघ का चुनाव मॉडल बाइलाज के अनुसार ही होगा। राम सुरेश तिवारी, सुशील कुमार सिंह, श्यामधर शुक्ल, धर्मेंद्र मिश्रा, अरुण कुमार मिश्र, प्रभाशंकर मिश्र. गोपाल जी तिवारी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal