बाबा साहब के आदर्शों पर चलने की जरूरत है-सत्यदेव मिश्रा

गोण्डा। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलकर ही अच्छे समाज की स्थापना की जा सकती है। भारतीय संविधान से ही महिलाओं को मतदान करने का अधिकार मिला यह बाबा साहब के भारतीय संविधान की देन है। उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ सेक्टर संयोजक समाजसेवी बल करण सिंह व प्रधान सुशील जायसवाल ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। मंडल अध्यक्ष सत्यदेव मिश्रा ने बताया कि वजीरगंज मंडल के सभी शक्ति केंद्रों पर प्रभारी एवं शक्ति केंद्र संयोजक के साथ बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समितियों के सभी पदाधिकारियों द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेकर समाज में दबे कुचले लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया गया।डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंबेडकर का पढ़ाई-लिखाई में दिमाग तेज तो था ही उनमें सीखने की ललक खूब थी। यही वजह है कि बंबई के प्रतिष्ठित एल्फिंस्टन काॅलेज में पहले दलित छात्र ने दाखिला लिया, जिसका नाम था भीम राव अंबेडकर।

इसके बाद अंबेडकर ने अपने सपनों को पूरा करने के लिये खूब मेहनत की। आखिरकार मेहनत रंग लाई और उन्होंने तीन साल के लिये बड़ौदा स्टेट स्काॅलरशिप पास कर ली और न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया और 1915 में एमए की परीक्षा पास की। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनाॅमिक्स में दाखिला लिया। चार साल में दो डाॅक्टरेट की उपाधियां हासिल कीं। 5 के दशक में उन्हें दो और मानद डाॅक्टरेट की उपाधियां दी गईं।इस अवसर पर महामंत्री अजीत पांडेय, महामंत्री स्वतंत्र सिंह, बूथ अध्यक्ष अखिलेश कौशल, संदीप सोनी,राजन सोनी,पवन मौर्या, आदर्श दुबे, बब्बू दुबे,सौरभ कौशल,
अजय कुमार मौर्य, विवेक सोनी मौजूद रहे।