खाताधारक के जेब से चुराया रुपया, सीसीटीवी में कैद

कटरा बाजार-गोंडा। बैंक में रुपया निकालने गए व्यक्ति के जेब से 32 हजार रुपये चोरी से निकाल लिये गए। पीड़ित ने पुलिस चौकी हलधरमऊ में तहरीर दिया है। थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम कौड़हा जगदीशपुर निवासी प्रेम कुमार सिंह ने पुलिस चौकी हलधर मऊ में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि मंगलवार को उसने भारतीय स्टेट बैंक शाखा कर्नलगंज से एक लाख रुपये निकले। जिसमें से 68 हजार रुपये अपने मित्र को दे दिया।

32 हजार रुपये उसने जेब में रख लिया, इसी बीच कुछ आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण वह इंडियन बैंक की शाखा हलधरमऊ पहुंचा। और वहां से भी एक लाख रुपये निकालकर रुपये सहेजने लगा। इसी बीच उसके जेब से 32 हजार रुपये किसी ने चोरी से निकाल लिया। पीड़ित ने बताया कि जेब में रुपये न देखकर वह बैंक के शखा प्रबंधक से मिला और घटना से अवगत कराते हुये सीसीटीवी में देखने का अनुरोध किया। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा जेब से रुपये निकालने की पुष्टि हुई। हलधर मऊ पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।