गोण्डा। भारतीय मानवाधिकार परिवार के तत्वाधान में मोहल्ला सुभाष नगर मान्यवर काशीराम आवास में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर भारतीय मानवाधिकार परिवार के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता वरिष्ठ नेता भाजपा मोहम्मद उमर उर्फ समीर के नेतृत्व में मोहल्ला सुभाष नगर से पैदल मार्च करते हुए नगर पालिका परिषद पहुंचकर धरने पर बैठ गए। मान्यवर काशीराम आवास सुभाष नगर वार्ड नंबर 22 में साफ सफाई पानी की गंदगी पानी से कीड़े आना और सरकारी नल सभी का खराब होना और जर्जर भवनों की मरम्मत की मांग को लेकर नगर पालिका में धरने पर बैठे ही थे कि मोहल्ला अहिरान के सभासद हैदर अली ने मौके पर पहुंचकर मान्यवर काशीराम आवास के लोगों को धमकाना शुरू कर दिया और अपशब्द बातें कहना शुरू कर दिया यहां तक कि काशीराम कॉलोनी की औरतों को बाजारू औरत और 20-20 रुपए में बिकने वाली और तमाम तरीके की अश्लील बातें करने लगे। जिस पर काशीराम आवास के लोग आक्रोशित हो गए किसी तरह समझा बुझा कर मामले को शांत कराया जबकि इस मसले पर मोहल्ला अहिरान के सभासद से कोई लेना-देना नहीं था इन बातों को लेकर भारतीय मानवाधिकार परिवार के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद उमर उर्फ समीर ने सभासद हैदर अली से मना किया कि ऐसी अश्लील बातें आप न करें तो वह उनको भी धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि आप हमें नहीं जानते हैं 10 मिनट में तुम्हारा वारा न्यारा कर देंगे यह है नगर पालिका अध्यक्ष और उनके चहेते जनहित के मुद्दों पर नगर पालिका व उनके कर्मचारी ई यो आंख मूंदे बैठे हैं शहर में थोड़ी सी बारिश पर बाढ़ जैसी सूरत पैदा हो जाता है अगर जनता इस पर अपनी शिकायतें लेकर संबंधित अधिकारियों के पास जाता है तो उन्हें धमकी और देख लेने की बात कहे जा रहे हैं भारतीय मानवाधिकार परिवार अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का विचार बना चुकी है और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी समेत नगर विकास मंत्री भारतीय मानवाधिकार परिवार के संरक्षक बृजेश पाठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुमार अवस्थी से मिलकर जल्द ही करवाई कराई जाएगी। जनहित के मुद्दों पर अब कोई समझौता नहीं चलेगा यह बात उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भारतीय मानवाधिकार परिवार वरिष्ठ नेता भाजपा मोहम्मद उमर उर्फ समीर ने कही।
