गोण्डा। आज क्षेत्राधिकारी तरबगंज के नेतृत्व में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0स0 77/2023, धारा 323, 504, 506, 307, 325 भादवि का वांछित आरोपी अभियुक्ता रीता पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त अभियुक्ता द्वारा वादी के भाई राकेश पाण्डेय को भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से मारा पीटा गया था जिसके सम्बन्ध में थाना उमरीबेगमगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्ता के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।