संबिधान निर्माता की मनायी गयी जयंती, जय भीम के लगे नारे।।

माधौगढ़ रामपुरा:-बाबा साहब आम्बेडकर की जयंती धूम-धाम से मनाई गई। समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ नगर में अम्बेडकर प्रतिमा से जुलूस निकाला और बाबा साहब के सम्मान में नारे लगाए। इस दौरान कस्बे में महिलाएं, बूढे और बच्चे सैकड़ो की संख्या में खूब थिरके। सड़क पर चारों तरफ नीला झंडा ही दिखाई दे रहा था।

माधौगढ़ एवं रामपुरा नगर में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गई। चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य चौराहे के अलावा पूरे नगर भ्रमण कर रैली निकाली गयी भव्य समारोह में संबिधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर को याद किया गया एवं लोगों ने उनके सिंद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया पूरा नगर बाबा साहब के नारों की जय घोष से ओतप्रोत था। जय भीम के नारों के साथ पूरा वातावरण भीममय हो गया। नगर में प्रशासन की निगरानी में अम्बेडकर जयंती के जुलूस निकाला गया।

इस दौरान रविंद्र सिंह हरौली आशुतोष दुबे, प्रयाग नारायणपुर प्रधान श्री राम पीसीओ ,सी पी वर्मा, अखिलेश सविता,स्पेन्द कुमार महेन्द्र गौतम,मान सिंह, मनोज शिवहरे, जंगबहादुर दोहरे, मनीष चौधरी, विकास कुमार, एवं कोतवाल विमलेश कुमार समस्त पुलिस बल स्टाफ मौजूद रहा, एवं नगर अध्यक्ष रामपुरा रामगोपाल, सुधीर, अरविंद, यासीन, कुलदीप, शशिकांत, सूरजपाल, पुत्तन, कौशल, प्रेम, वीरसिंह, रिन्कू, धर्मेन्द्र आदि सहित सैकड़ों की भीड़ के साथ थाना प्रभारी राजीव कुमार वैश्य के साथ थाना पुलिस मौजूद रहा।