ब्रिज को धुलने व मिट्टी निकालने को देख राहगीर रहे आश्चर्य चकित
गोंडा। शहर क्षेत्र के बड़गांव स्थित ओवरब्रिज की साफ-सफाई को लेकर नगरधीश अर्पित गुप्ता ने सफाई निरीक्षक संदीप तिवारी व काजी हाशिम रसूल को निर्देशित किया कि तत्काल ओवरब्रिज में जमी हुई मिट्टी को निकाला जाए एवं पूरे ब्रिज की धुलाई की जाए। जिस क्रम में सफाई निरीक्षकों के साथ सफाई नायक अर्जुन प्रसाद, सिकंदर, अरविंद, संजय आदि की सफाई कर्मी टीम व नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर ब्रिज मे जमी हुई मिट्टियों को निकाला एवं पानी टैंकर के द्वारा पूरे रेलिंग को एवं ब्रिज को विधिवत रूप से धुला गया। यह नजारा देखकर राहगीर आश्चर्य चकित रहे और कहा कि ऐसी सफाई व धुलाई पहले कभी नहीं हुई।
