9 माह की दूधमुही बच्ची रहस्यमय तरीके से लापता जांच के दौरान तेंदुए के मिले पद चिन्ह

राजेश सिंह

गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मां के साथ सो रही 9 माह की बच्ची रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। बताते चलें कि परसपुर थाना क्षेत्र के मेहरबान पूरे अभयपुर गांव के मां के साथ सो रही 9 माह की बच्ची शगुन रहस्यमय तरीके से लापता हो गई, कुछ देर बाद मां की नींद खुली तो बच्ची को गायब देखकर मां के होश उड़ गए, मां के शोर मचाने पर परिवार वालों को जानकारी हुई और घर में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस की डॉग स्क्वायड वह फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाया। वही वन विभाग की टीम ने जांच की तो तेंदुए के पद चिन्ह पाए गए, तेंदुए की आहट से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है और पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। मेहरबान पुरवा गांव के रहने वाले सीताराम गौतम के मुताबिक शनिवार की रात परिवार के लोग घर पर सो रहे थे और बहू अपनी 9 माह की बच्ची के साथ छत पर सो रही थी रात में बेटी शगुन रहस्य में ढंग से लापता हो गई कुछ देर बाद बहु नींद से जागी तो बेटी को लापता देखकर उसके होश उड़ गए शोर मचाने पर परिवार व गांव के लोग दौड़े और घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी गई मौके पर पहुंचे सीओ कर्नलगंज परसपुर थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह वन दरोगा डी एन सिंह और और वन सुरक्षा प्रहरी राजेंद्र मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बच्ची के तलाश के लिए डाक स्क्वायर व फोरेंसिक टीम को लगाकर जानकारी हासिल करने की कोशिश की वही गांव वालों ने बच्ची को तेंदूआ द्वारा उठा ले जाने की आशंका जताई है थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने तेंदुए के पद चिन्ह मिलने की पुष्टि की है।