श्रावस्ती
अध्यक्ष राजस्व परिषद संजीव मित्तल मंगलवार को एकदिवसीय दौरे पर जनपद श्रावस्ती के भिनगा स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचने पर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एम.पी. अग्रवाल, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने अध्यक्ष की अगुवानी कर स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष ने गार्ड की सलामी भी ली। तत्पश्चात् अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इमरजेंसी आपरेशन सेन्टर आपदा कार्यालय का शिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि सभी जनपदों में प्राथमिकता के आधार पर इमरजेंसी आपरेशन सेंटरों की स्थापना की जा रही है। अब जनपदों में आपदा की स्थिति में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित हो सकेगी। जिससे आपदा के समय तत्काल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राहत पहुंचायी जा सके। किसी भी आपदा के समय जनपद में कन्ट्रोल रूम स्थापित करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब स्थाई इमरजेंसी आपरेशन सेन्टर ही सारी आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
यह सेंटर आपदा विशेषज्ञ की देख-रेख में संचालित किये जायेंगे। इस दौरान अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से जनपद में आपदा की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अक्टूबर, 2022 में आयी जनपद की सबसे बड़ी बाढ़ के बारे में बताया और प्रशासन द्वारा किये गये कार्यो के विषय में भी अवगत कराया। तदोपरान्त अध्यक्ष राजस्व परिषद ने जिलाधिकारी कक्ष एवं छोटे सभाकक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान अध्यक्ष ने जिलाधिकारी कक्ष एवं छोटे सभाकक्ष में बेहतर व्यवस्था पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी की सराहना भी की। इसके साथ ही उन्होने राजस्व अभिलेखागार, राजस्व अनुभाग, ई गवर्नेंस कार्यालय, नजारत सहित सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर एवं विभिन्न अनुभागों,पटलों का बारीकी से निरीक्षण भी किया।
इस दौरान उन्होने सम्बन्धित पटल सहायकों द्वारा देखे जा रहे कार्यो के बारें में भी जानकारी ली और कार्यो को व्यवस्थित ढंग से करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने आई.जी.आर.एस पर दर्ज शिकायतों एवं उनके निस्तारण की भी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से जानकारी ली। इस दौरान आई.जी.आर.एस पर दर्ज जनशिकायतों का निस्तारण बेहतर पाये जाने पर उन्होनें जिलाधिकारी की प्रशंसा भी की और कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण मानक के अनुसार समय-सीमा के अन्दर सुनिश्चित किया जाय। अध्यक्ष, राजस्व परिषद ने नजारत के निरीक्षण के दौरान नायब नाजिर द्वारा देखे जा रहे कार्यो की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होने उपस्थित पंजिका सहित अन्य रजिस्टरों,अभिलेखों का भी अवलोकन किया तथा समय से सभी फाइलों एवं रजिस्टरों को हमेशा अपडेट रखने का निर्देश दिया। उन्होने आर.सी. वसूली की पंजिका को अपडेट करने, आडिट आपत्तियों का निराकरण कराने तथा डेड स्टाक को भी सत्यापित कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होने रिट से सम्बन्धित पटल सहायकों को निर्देश दिया है कि पेंडिंग एवं काउन्टर फाइल लगी रिटों को हमेशा अपडेट कर सूचीबद्ध रखा जाए। स्थापना अनुभाग,भूलेख अनुभाग का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों,कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं एवं जी.पी.एफ पासबुकों की भी बारीकी से जांच किया तथा सम्बन्धित पटल सहायक को पासबुकों को अपडेशन का निर्देश दिया। तथा अध्यक्ष राजस्व परिषद ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक दशा में कार्यालय में समय से उपस्थित रहें और वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की भी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।
कलेक्ट्रेट स्थित समस्त कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए एवं अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखने पर विशेष बल दिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) डी.पी. सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, उपजिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी इकौना रोहित, उपजिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला, उपजिलाधिकारी आशुतोष,अध्यक्ष के विशेष कार्याधिकारी सुनील कुमार झा, तहसीलदार क्रमशः भिनगा रामप्यारे, इकौना संजय कुमार राय, जमुनहा मोहम्मद अहमद फरीद खान, आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र सहित नायब तहसीलदारगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे।