गोन्डा
रानी बाजार स्थित नर्वदेश्वर नाथ मंदिर में श्री बाबा खाटू श्याम की दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां को लेकर एक बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के आयोजक अशोक गुप्ता ने बताया कि निशान यात्रा सुबह 8:00 बजे रानी बाजार स्थित नर्वदेश्वर नाथ मंदिर से निकाली जाएगी जो रानी बाजार अग्रसेन चौराहा साहबगंज नूरा मल मंदिर होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी पूज्य झूलेलाल चौराहा पहुंच कर वही से वापस होते हुए भक्त श्याम मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम को निशान अर्पित करें गे और बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद लेगे। और सांयकाल 7 बजे से बाबा खाटू श्याम जी का भव्य कीर्तन जागरण का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रयागराज से भजन गायिका जूली सिंह, सुल्तानपुर से महक कसौधन ,और गोंडा से मानसी अग्रवाल एवं रोहित शर्मा बाबा श्याम के दरबार मे भजनों की हाजिरी लगाएंगे। एवं राजा छलिया द्वारा झांकी रहेंगी। दरबार में भक्तों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गई है।और सोमवार को सुबह 11 बजे से भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
ये आयोजन श्री खाटू श्याम बाबा परिवार रानी बाजार द्वारा आयोजित किया गया है। बैठक के दौरान सचिन महेश्वरी, सोनू कसौधन, अमरनाथ मोदनवाल, महंत शंभूनाथ मोदनवाल, अनिल गुप्ता, संजीव कुमार, ध्रुव कमलापुरी, राजनारायण, ऋषि कुमार, कृष्ण कुमार, रवि कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।