लकड़ी को अवैध रूप से काटकर व्यापार करने वाले दो चोर धरे गए

ट्रैक्टर-ट्राली व 50 नग साखू की लकड़ी बरामद

गोण्डा। अवैध रूप से लकड़ियों को काटकर व्यापार करने वाली दो शातिर चोरों को वजीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उनके कब्जे से एक अदद ट्रैक्टर ट्राली एवं 50 नग साखू की लकड़ी भी बरामद की गई है। थाना वजीरगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम देवीनगर के पास से टिकरी जंगल से चोरी से लकड़ी काटने व व्यापार करने के आरोपी अभियुक्त संतोष व अभय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से कटी हुई साखू की 50 नग लकड़ी व ट्रैक्टर-ट्राली को बरामद किया गया।