बहराइच 15 अप्रैल। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर तहसील नानपारा के विकास खण्ड नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम केवलपुर में कृषक राजित राम पुत्र मंशाराम के प्रक्षेत्र में राजस्व व कृषि विभाग की टीम ने पहुंच क्राप कटिंग कराई। क्राप कटिंग में प्रक्षेत्र का उत्पादन 41.05 कुण्टल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुआ। क्राप कटिंग टीम का नेतृत्व एसडीओ सदर उदय शंकर सिंह द्वारा किया गया। जिसमें कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-1 राम प्रकाश व सुधाकर शुक्ला व बीटीएम राम निवास तथा राजस्व विभाग से कानूनगो बिंदेश्वरी पाठक व क्षेत्रीय लेखपाल शिव कुमार मौजूद रहे।
