लालगंज, प्रतापगढ़। उदयपुर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक आरोपियो के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट तथा धारदार हथियार से हमला व बलवा का केस दर्ज किया है। उदयपुर थाना के पूरे पुरन्दर, रेहुआ लालगंज निवासी चंद्रभूषण सिंह की पत्नी मीना देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि तेरह अप्रैल की रात आठ बजे पूरे शिववंश खानीपुर निवासी गांव के आरोपी विजय बहादुर पुत्र स्व. राजाराम सिंह व विजय बहादुर के पुत्र देवेन्द्र तथा छः अन्य अज्ञात आरोपी रंजिशन उसके दरवाजे पर लाठी डण्डे तथा कुल्हाडी से लैस होकर आ धमके। आरोपियो ने पीडिता को गाली देते हुए उसके घर घुस गये। वहां आरोपियो ने घर के अंदर पीड़िता के पति व बेटे पर लाठी डंडे तथा कुल्हाडी से हमला कर दिया।
शोर मचाने पर आरोपी जान से मार डालने की धमकी देते वहां से चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विजय बहादुर समेत आधा दर्जन से अधिक आरोपियो के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है।